निवासी नवागत अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने संभाली अतरौलिया नगर पंचायत की नई कमान


 रिपोर्टर राम भवन यादव

मूल रूप से अंबेडकर नगर जनपद निवासी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने अतरौलिया नगर पंचायत की नई जिम्मेदारी संभाल ली है। नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल ने दोपहर में उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया । अधिशासी अधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी कर्मचारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। इसके पहले नगर पंचायत भुघुली जनपद महाराजगंज में अधिशासी अधिकारी के पद पर रह चुके हैं। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार ने बताया नगर पंचायत में साफ-सफाई ही होगी पहली प्राथमिकता तथा कूड़े का समय से होगा निस्तारण । अधिशासी अधिकारी ने अपना सीयूजी नंबर भी जारी किया। कहा किसी को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो वह हमारे सीयूजी नंबर 8189078455 पर संपर्क कर सकता है । कहा कि नगर पंचायत में हर गरीब को मिलेगा आवास ,वही सभी घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही होगी पहली प्राथमिकता। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरजेश यादव, सूरज सिंह, अवधेश कुमार, राधेश्याम सिंह, बंदी प्रसाद सोनकर सहित कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।

Comments