रिपोटर आकाश मोदनवाल
घटना में प्रयुक्त लाइसेंस बंदूक व कारतूस बरामद, अतरौलिया बस स्टैंड के समीप से भागने की फिराक में पुलिस ने दबोचा* अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के रामपुर खास गांव में बीते दिनों भतीजी पर जानलेवा हमले के इरादे से फायर करने वाला फरार आरोपी चाचा को पुलिस ने गुरुवार की सुबह अतरौलिया बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंस बंदूक व कारतूस भी बरामद कर लिया। बता दे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी राम मोहित निषाद का अपने सगे भाई रामकेश निषाद से जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। रामकेश के पास कोई बेटा नहीं है। उसकी सिर्फ तीन बेटियां ही है। बटवारे के विवाद को लेकर राम मोहित निषाद व रामकेश निशाद के बीच 21 जुलाई को आपस में कहासुनी होने लगी थी। कहासुनी के दौरान राम मोहित ने घर में रखा अपनी लाइसेंस बंदूक लेकर आया और भतीजी संध्या निषाद को जान से मारने की नियत से गोली चला दिया। सयोग से गोली बगल से निकल जाने से संध्या बाल बाल बच गई थी। घटना के बाद से राम मोहित घर छोड़कर भाग गया था। इस संबंध में उसके खिलाफ अतरौलिया थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अतरौलिया थाना के सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह फरार उक्त आरोपी को अतरौलिया बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार राम मोहित के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक व पांच कारतूस भी बरामद किया।
Comments
Post a Comment