अतरौलिया ।अधिशासी अधिकारी की उदासीनता का शिकार हुआ वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर। लोगों के घरों में घुसा बारिश का गंदा पानी। अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा समय रहते यदि नालों की साफ-सफाई कराई गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती,वार्ड नंबर4 लोहिया नगर बब्बर चौक और बुधनिया रोड में जल प्रलय। सड़कें हुई तालाब में तब्दील।लोगो के घरों में पहुँचा बारिश का पानी,जल निकासी की ब्यवस्था न होने से के कारण ।नगर पंचायत की लापरवाही आयी सामने,जिम्मेदार मौन।
स्थानीय लोगों में जलजमाव को लेकर भारी आक्रोश
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment