भारतीय यूनियन बैंक निज़ामाबाद के नए प्रबंधक ने आते ही सुधारी व्यवस्था।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निज़ामाबाद आज़मगढ़। निज़ामाबाद भारतीय यूनियन बैंक घुरीपुर शाखा में प्रवन्धक के पद पर 5 जुलाई को आये नए प्रबंधक सरल हृदय मृदुभाषी अंकित कुमार मिश्रा ने 2 साल कुशलता पूर्वक कप्तानगंज यूनियन बैंक में अपनी सेवा देने के उपरांत निज़ामाबाद 5 जुलाई को आये हैं।अंकित कुमार मिश्रा मूलरूप से लखनऊ के है।निज़ामाबाद के घुरीपुर यूनियन बैंक का चार्ज लेते ही उन्होंने बैंक की तस्बीर ही बदल दी। आज हर तरफ ज्यादातर लोग बैंक के कर्मचारियों के व्यवहार से बैंक के ग्राहक असंतुष्ट हैं और कही-कही तो जनता बैंक कर्मचारियों के खिलाफ रोड पर उतर जा रही है।मगर निज़ामाबाद भारतीय यूनियन बैंक के प्रबंधक के पद पर आए हुए अंकित कुमार मिश्रा को अभी एक महीना ही हुआ है मगर उन्होंने अपने व्यवहार से बैंक के हर ग्राहकों के दिल मे अपनी छाप ऐसी छोड़ दी है कि सारे ग्राहक आप की प्रशंसा के गुणगान कर रहे है और जनता में एक मिशाल दे रहे है।आज प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहाकि हम अपने बैंक के सभी ग्राहकों को सभी सुविधा देंगे किसी भी ग्राहक को असंतुष्ट होकर नही जाने देंगे।हमारा प्रयास यही होगा कि हम सभी ग्राहक को संतुष्ट रखें और बैंक में अनुशासन का पालन करवाते हुए सभी ग्राहकों का कार्य करवा रहे है।हमारे लिए सभी लोग बराबर है।
Comments
Post a Comment