नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में नहीं मिल रही हैं अभी तक कोई राहत हल्की बारिश में हो रहा है भारी जलजमाव,





अतरौलिया ।नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में नहीं मिल रही हैं अभी तक कोई राहत हल्की बारिश में हो रहा है भारी जलजमाव, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल। बता दें कि नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में हल्की बरसात में ही नगर पंचायत की कमियां दिखने लगी। वही रोड के ऊपर भारी जलजमाव हो जाने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।जबकि इसी मार्ग पर सबसे ज्यादा खाता धारको वाला यूनियन बैंक भी स्थित है जहां सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लगती है ।वही वही हल्की या भारी बरसात में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे लोहिया नगर वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।जलजमाव की स्थिति यह होती है कि लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई तो किया ही जाता है लेकिन मुख्य नाले की सफाई का केवल दिखावा किया जाता है जबकि नालो की साफ सफाई हो जाने पर जलजमाव की स्थिति नहीं होती और सड़कों पर जमा होने वाला पानी निकल जाता ।वहीं स्थानीय दुकानदार भी जलजमाव से काफी परेशान होते हैं ।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन द्वारा नालियों की साफ सफाई नहीं की जाती केवल ब्लीचिंग और चूने के छिड़काव करने से जलजमाव नहीं रोका जा सकता ।जल निकासी का मुख्य नाला जाम होने से लोहिया नगर वार्ड में पानी लोगों के घरों तक घुस जाता है जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।लोहिया नगर वासियों ने बताया कि यह स्थिति हमेशा की तरह बनी हुई है जबकि नगर पंचायत द्वारा अभी तक इस समस्या का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं किया गया ।नगर पंचायत के जीजीआईसी कॉलेज मार्ग पर सड़कों पर लबालब पानी भरा रहता है और पानी निकलने के बाद रोड पर कीचड़ हो जाता है।वही अगल-बगल के मकानों में भी जल निकासी न होने पर घरों में गंदा पानी घुस जाता। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जल निकासी की समस्या है जिसके निस्तारण के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है और जल्द से जल्द इस समस्या से नगर पंचायत वासियों को राहत मिलेगी। वही सड़कों पर फैल रहे कीचड़ के बारे में बताया कि नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई करवा कर ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव जल्द ही करा दिया जाएगा।




खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार

अतरौलिया आज़मगढ़

मो. 8299649414


Comments