कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल,कानूनगो और प्रधान कर रहे है मनमानी।
निज़ामाबाद आज़मगढ़। निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के जमीनबारी ग्राम सभा के मो0शाहिद पुत्र रईस अहमद ने लेखपाल,कानूनगो और ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगो के मिली भगत से मेरी भूमिधरी जमीन पर जबरदस्ती नाला खुदवाने की कोशिश कर रहे है जब कि इस पर कोर्ट द्वारा स्टे लगा हुआ है मगर इन लोगों के मनमानी से जबरदस्ती नापी हो रही है।कमिश्नर के यहाँ से भी रोक लगाई गई है मगर प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नही मिल रहा है।मो0 शाहिद ने कहाकि मैंने कमिश्नर से लगाकर नायब तहसीदार तक अपनी गुहार लगा चुका हूँ मगर कही से भी मुझे न्याय नही मिला अगर न्याय नही मिला तो तहसील गेट के सामने परिवार सहित आमरण अनशन करूंगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट ।
Comments
Post a Comment