अतरौलिया क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला कर मार दिया था
अतरौलिया, आजमगढ़ । राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत पर क्षेत्र के लोगों ने राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया ।
सौ शैय्या जिला चिकित्सालय के पास आवारा कुत्तों ने हमला राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार डाला था । इस मामले की जानकारी जब अस्पताल के कर्मचारियों को हुई तो वे मौके पर पहुंच कर मोर को आवारा कुत्तों के बीच से निकाला। स्वास्थ्य अधीक्षक समेत अस्पताल के कर्मचारियों ने मृत मोर के शव को तिरंगे में लपेटा भी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया ।
यह घटना बुधवार शाम की है। राष्ट्रीय पक्षी मोर मौसम के अनुसार सौ शैय्या जिला अस्पताल परिसर के बाहर टहल रहा था । उसी समय कुछ आवारा कुत्तों ने मोर पर जानलेवा हमला कर दिया। जब अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल भाग कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने पहुंचे । कुत्तों के हमले में जख्मी मोर को आखिर कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका । कहने को तो एक दिन में कई जानवर ऐसी घटनाओं का शिकार भी होते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है, लेकिन इस घटना में इंसानियत का अलग ही चेहरा देखने को मिला। जहां पर अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर केके झा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटा और उसे राजकीय सम्मान के साथ गड्ढा खोदकर दफन किया गया।
इससे पहले भी राजकीय सम्मान तो लोगों ने कई बार देखे हैं, लेकिन किसी मोर का इस अंदाज में अंतिम संस्कार करना सभी के दिल को छू गया है। एक तरफ लोग अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय पक्षी मोर को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment