निज़ामाबाद आज़मगढ़। निज़ामाबाद कस्बे के क्षेत्रीय सहकारी समिति के सामने स्टेट बैंक रोड पर आज भारतीय यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खुला।इसके खुल जाने से यूनियन बैंक के ग्राहकों को काफी सुविधा मिल जाएगी।अब बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस शाखा का उद्दघाटन भारतीय यूनियन बैंक निज़ामाबाद के शाखा प्रबंधक अंकित मिश्रा और संजीवनी फाउंडेशन के समन्यवक सुबोध गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा के मुख्यग्रंथी बाबा सतनाम सिंह,मनोज तिवारी,संतोष गोंड, गगन कश्यप,मनोज मौर्य,गजानन पाठक,राजेश सिंह,अमन गौड़,अंकुर गुप्ता,रोहित सोनी,इनरु यादव आदि लोग उपस्थित थे।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment