जन्माष्टमी के दिन दुकानदार ने अपनी दुकान का समान मुफ्त बाटा क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

 

संवाददाता : अभिषेक प्रजापति

 जन्माष्टमी की भक्ति खूब चढ़कर बोल रही है ठेकमा बाजार के एक दुकानदार राधे राधे चार्ट कार्नर के मालिक ने लोगों को फ्री में अपनी दुकान का सारा सामान खिलाया,शाम 5 बजे तक करीब 14,15 सौ वड़ा पाव फ्री में लोगो ने खाया दुकानदार धीरज गुप्ता ने कहा राधे राधे के नाम से मैं दुकान चलाता हूँ जो भगवान के कृपा से इतनी अच्छी चलती है की जन्मष्ट्मी के दिन फ्री में लोगों को वड़ा पाव खिलाता हूँ करीब 4000, से लेकर 5000 का सामान लोग मेरी दुकान पर हर जन्माष्टमी में फ्री खाते है


 जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों द्वारा अपनी दुकान का सामान फ्री में बांटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना वहीं कुछ बुद्धिजीवी लोग इस घटना को अपनी दुकान की पब्लिसिटी करना मान रहे हैं वही क्षेत्र के भक्तों द्वारा यह व्यवहार दुकानदार की कृष्ण भक्ति का स्वरूप माना गया है दुकानदार ने बताया की भगवान कृष्ण के भगत होने के नाते हमने अपनी दुकान का नहीं राधे राधे रखा है


Comments