यूपी में मंगलवार से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल
4-4 घंटों की 2 शिफ्टों में होगी बच्चों की पढ़ाई
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में होगी पढ़ाई
2 सिफ्टो सीटों में चलेंगी क्लासेज
सरकार द्वारा जारी इस आदेश में बताया गया कि 1 शिफ्ट के दौरान क्लास में सिर्फ 50% स्टूडेंट्स को ही बैठने की इजाजत मिलेगी. बाकी बचे 50% स्टूडेंट्स को दूसरी शिफ्ट में पढ़ाया जाएगा. पेरेंट्स के परमिशन लेटर मिलने के बाद ही बच्चे स्कूल में एंट्री कर पाएंगे. इसके साथ ही असेंबली को क्लासरूम में कराया जाएगा, और इंटरवल होने पर बच्चों को लंच भी क्लास के अंदर ही करना होगा. हालांकि जो पेरेंट्स अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते, उन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. यानी आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में पढ़ाई की जा सकेगी.
सितंबर से खुलेंगे 1 से 5वीं तक के स्कूल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्लासेज आज से खुलेंगी जबकि कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे. सेकेंडरी, हायर, टेक्निकल वोकेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पढ़ाई चलेगी, जबकि छोटे बच्चों की क्लासेज दो शिफ्ट में ही चलाई जाएगी. हालांकि यूपी के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने साफ कहा है कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और अगर कोविड की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं.
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment