अतरौलिया। विद्युत उपकेंद्र में आई खराबी,पूरे इलाके की विजली हुई गुल। बीती रात लगभग 1 बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी

 





अतरौलिया। विद्युत उपकेंद्र में आई खराबी,पूरे इलाके की विजली हुई गुल। बीती रात लगभग 1 बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी इनकमिंग नंबर 1 फीडर का स्पॉउट चूहा घुसने से खराब हो गया है,जिसे एक दूसरी मशीन से खोल कर लगाया जा रहा,जिसे बनाने में लगभग 3 घंटे का समय लग सकता है।अगर इससे भी ठीक नही होता तो स्टोर से सामान लाकर देर रात तक पुनः विजली व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।इसके लिए लगातार कार्य चल रहा है।उक्त जानकर जेई अवधेश कुमार पाल ने दी।


खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार

अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414

Comments