अतरौलिया मे चेकिंग अभियान में कुल 65 दो पहिया वाहनों का ई -चालान काटा गया





बता दे की अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सुनील चंद तिवारी के आदेश पर सब इंस्पेक्टर आर के शर्मा , सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव तथा सुल्तान सिंह ने पूरे क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।जिसके क्रम में मदिया पार मोड़, सेल्हारा पट्टी चौराहा ,लोहरा टोल प्लाजा पर एक साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की चेकिंग की गई और उन लोगों का ई चालान काटा गया ।सभी लोगो को ट्रैफिक के नियम के बारे में भी बताया गया। इस तरह सघन वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा ,कई लोग दूर से ही मोटरसाइकिल को वापस मोड़ रहे थे ।चेकिंग अभियान में कुल 65 दो पहिया वाहनों का ई चालान काटा गया ।इस मौके पर एसआई रविंदर यादव, आर के शर्मा ,सुल्तान सिंह ,कांस्टेबल विनय सिंह,आनंद, सुमन प्रभात सहित लोग मौजूद रहे ।


खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार

अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414










Comments