Skip to main content
*चेहल्लुम का जुलूस को देखने के लिए लगी भीड़*
*रिपोर्टर राम भवन यादव*
आजमगढ़ निजामाबाद कस्वे में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व उनके 71 साथी जो कर्बला के मैदान में तीन दिन के भूखे प्यासे शहीद कर दिए गए थे उन शहीदों की याद में आज निजामाबाद बाजार होते हुए शान्ती तरीके से या हुसैन कहते हुए चल रहे थे जो कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के लब्बैक लब्बैक लब्बैक या हुसैन अलैहिस्सलाम कहते हुए चेहल्लुम मनाएं और उसमें निजामाबाद की मशहूर अंजुमन अंजुमन ए मैनूल अजा के जनरल सेक्रेटरी सिराज आजमी निवर्तमान भाजपा क्षेत्रीय मंत्री एवं अंजुमन के साहबे बयाज शाह आलम साहब अर्शी अली जीशान आजमी सैयद अली मजार इमामुद्दीन आदि सैकड़ों हिन्दू मुस्लिम ताजिया दार इस जुलूस में में शामिल रहे।
Comments
Post a Comment