विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा 1990 में वीरगति को प्राप्त राम भक्तों की हुतात्मओं की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को
अतरौलिया आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल अतरौलिया,जिला-फूलपुर(गोरक्ष-प्रांत) द्वारा 30 अक्तूबर व 2 नवंबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी में कारसेवा के दौरान मुलायम सिंह यादव की सरकार ने निहत्थे साधु संतों एवं कारसेवकों पे गोलियां चलवाई थी, जिसमे हजारों साधु संत और रामभक्त वीरगति को प्राप्त हुए, उस समय सरयू नदी का जल उन हुतात्माओं के रक्त से लाल हो गया था।जन्मभूमि की स्वतंत्रता हेतु दो सगे भाइयों पूज्य रामकुमार कोठारी और शरद कोठारी जी का बलिदान हुआ। भारतीय इतिहास का यह सबसे क्रूरतम और वीभत्स सामूहिक नरसंहार रहा, जिसमे असंख्य रामभक्तो को अकारण ही मौत के घाट उतार दिया गया।
बजरंगदल प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सम्पूर्ण देश भर में उन हुतात्माओं की याद में रक्तदान करता है।
इसी क्रम में इस वर्ष अतरौलिया नगर के आर्य समाज मंदिर (दयानंद बाल विद्या मंदिर) पर 31.10.2021 दिन रविवार दोपहर 1बजे से 2 बजे तक विशाल_रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।
यह जानकारी
वैभव चौरसिया जिला संयोजक बजरंग दल फूलपुर आर्यमगढ़ ने दिया।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment