अतरौलिया। 1990 में वीरगति को प्राप्त हुए राम भक्तों की हुतात्मओं की याद मे रक्तदान शिविर का आयोजन दयानंद बाल विद्या मंदिर में।

 


इसी क्रम में इस वर्ष भी अतरौलिया नगर के आर्य समाज मंदिर (दयानंद बाल विद्या मंदिर) पर दिन रविवार दोपहर 1बजे से 2 बजे तक विशाल_रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय केंद्रीय ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर लगाया गया था

रक्तदान के क्रम में  आइडियल जनरलिस्ट एसोसिएशन के विवेक जायसवाल ने भी रक्तदान किया 




खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414

Comments