अतरौलिया ।जिला प्रशासन महिला विकास, कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का किया गया

 


अतरौलिया ।जिला प्रशासन महिला विकास, कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन। बता दें कि समे सांकेतिक क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर  द्वारा कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर लोहरा  के संयुक्त तत्वाधान में एक आयोजन किया गया ,जिसमें एक दिवसीय दिव्यांगजन आकलन पहचान प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन आवासीय मानसिक दिव्यांग विद्यालय ध्यानीपुर ,लोहरा में किया गया ।इस शिविर के मुख्य अतिथि  विनोद कुमार सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ,विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी,  क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र की सीआरसी गोरखपुर उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य रूप से 60 से अधिक बौद्धिक दिव्यांग जनों तथा 45 अन्य दिव्यांग जनों का प्रमाणीकरण किया गया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य  चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ की टीम द्वारा दिव्यांग जनों के प्रमाणीकरण का विशेष सहयोग रहा। पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने विशेष रुप से संचालित सीआरसी गोरखपुर की योजनाओं के बारे में आम जनमानस को बताया। शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांग जनों के अभिभावकों को सीआरसी गोरखपुर से जुड़ने के लिए आग्रह किया। भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मेडिकल बोर्ड टीम  डॉ प्रदीप कुमार ऑर्थो सर्जन और डॉक्टर हेमंत कुमार  ईएनटी सर्जन संयुक्त चिकित्सालय डॉक्टर बी राम आई सर्जन ,मंडली चिकित्सालय आजमगढ़ तथा डॉ राजेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर क्लीन साइकोलॉजिस्ट गोरखपुर एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के धर्म देव भारती ,वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।





खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414

Comments