अतरौलिया। नगर पंचायत का तीन दिवसीय मेला हुआ संपन्न, देर रात तक किया गया मूर्तियों का विसर्जन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम


 



अतरौलिया। नगर पंचायत का तीन दिवसीय मेला हुआ संपन्न, देर रात तक किया गया मूर्तियों का विसर्जन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम ।बता देकि शरद पूर्णिमा से लगने वाला तीन दिवसीय मेला शुक्रवार को सुबह समाप्त हो गया, जिसके उपरांत शनिवार को देर शाम तक मां दुर्गा का मूर्ति समितियों ने विधि विधान से हवन पूजन कराया तत्पश्चात मूर्तियों को ट्रैक्टर ट्राली आदि पर लादकर विसर्जन स्थल केशवपुर पुल तथा अगया ले जाया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत भारी इतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे, मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज डीजे की धुन पर पूरे नगर पंचायत में मूर्तियों को घुमाया गया और लोगों ने जमकर डांस किया, साथ ही साथ करतब कला का प्रदर्शन करते हुए सुंदर झांकियां भी निकाली गयी जो देर रात तक चलता रहा ।मूर्ति विसर्जन के लिए शासन द्वारा चिन्हित स्थान केशवपुर पुल तथा अगया में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा द्वारा बिजली व जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी जहां पर अलग-अलग मूर्ति समितियों के लोग बारी बारी से मूर्तियों का विसर्जन किए। विसर्जन स्थल पर भी भारी पुलिस कर्मी तैनात रहे स्वयं नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल के लोग भी मौजूद रहे ।विसर्जन के दौरान पुलिस बल के लोग बराबर चक्रमण करते रहे तथा माता रानी के जयकारे से पूरा नगर पंचायत गुंजायमान हो गया। मूर्ति समिति के लोगों ने जमकर डांस किए तथा लोगों में प्रसाद वितरण किए। देर रात तक सभी छोटी बड़ी मूर्तियों का विसर्जन प्रशासनिक देखरेख में सकुशल संपन्न करा दिया गया तथा प्रशासन के लोगो ने राहत की सांस ली।






खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार

अतरौलिया आज़मगढ़

मो. 8299649414

Comments