नौकरी के नाम पर झांसा देकर रुपए ऐंठने तथा शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पीड़ित महिला ने बदला बयान, दिया शपथ पत्र।
अतरौलिया। नौकरी के नाम पर झांसा देकर रुपए ऐंठने तथा शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पीड़ित महिला ने बदला बयान, दिया शपथ पत्र। बता दें कि थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी महिला सुमित्रा पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र मौर्य ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों द्वारा नौकरी के नाम पर झांसा देकर ढाई लाख रुपए लिए गए तथा शारीरिक संबंध भी बनाए गए। इस मामले में पीड़िता ने अपना बयान बदलते हुए बताया कि अनुराग और चंद्रेश निवासी लोहरा ने मुझसे पैसा लिया था राज कपूर को हम नहीं जानते ना तो कभी देखा पहचाना था। मुझे जबरदस्ती विपिन निवासी लोहरा ने राज कपूर का नाम डलवाया था, उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी थी जो मेरे द्वारा धमकी देकर जबरदस्ती बुलवाया गया। मेरा पैसा अनुराग और चंद्रेश द्वारा लिया गया है हमने राज कपूर के ऊपर गलत इल्जाम लगाया जो निराधार है। इस मामले में पीड़िता के ससुर रामजीत मौर्या ने बताया कि पीड़िता सुमित्रा मेरी बहू है ।चंद्रेश और अनुराग ने नौकरी का झांसा देकर जबरदस्ती पैसा लिया था । पैसा वापस करने के लिए 2 तारीख दी गई थी लेकिन उन लोगों द्वारा पैसा नहीं दिया गया। राज कपूर पूरी तरह निर्दोष हैं उनका इसमें कुछ लेना देना नहीं है ।दबाव में आकर राज कपूर का नाम बुलवाया गया था ,तो वही पीड़िता द्वारा शपथ पत्र के द्वारा लिखा है कि राज कपूर पुत्र स्वर्गीय राम सरोज को जानती व पहचानती नहीं हूं ।राज कपूर को हमने कोई नौकरी के लिए पैसा नहीं दिया और ना ही कोई मामला था और ना ही मेरा इनसे कभी पैसे का लेनदेन हुआ। इन्होंने मेरे साथ कभी गलत काम नहीं किया ना तो शारीरिक शोषण किया गया, कुछ लोग मेरे साथ धोखाधड़ी कर हमसे पैसा वसूलते रहे और गुमराह करते रहे जिससे राज कपूर का कोई संबंध नहीं है और ना ही यह मेरे संपर्क में कभी रहे और ना ही नौकरी के नाम पर पैसा कभी लिए। कुछ लोगों के बहकावे में आकर मेरे द्वारा राज कपूर का नाम दिया गया था जो निराधार है।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment