थाना क्षेत्र केराकत जनपद जौनपुर के अंतर्गत ग्राम सभा अखईपुर में बाबा गोपाल दास बर्फानी जी के आश्रम पर संत श्री बाल बिहारी दास जी के द्वारा 9 कुंडी यज्ञ का साप्ताहिक आयोजन, 20 दिसम्बर दिन सोमवार को संपन्न हुआ। इस यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री टोनी बाबा (सर्वेश पांडे) श्री नाथ दुबे, सत्य प्रकाश दुबे ,वेद प्रकाश एवं अभय दुबे शामिल थे, यज्ञ के पावन अवसर पर अखईपुर एवं चकरा ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी एवं अगल-बगल ग्राम सभाओं के लोग भारी मात्रा में इकट्ठा होकर वहां पर यज्ञ की परिक्रमा किए एवं ईश्वर से अपने धन-धान्य तथा संतान प्राप्ति हेतु एवं मानव जाति की रक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए , तथा 21 दिसंबर को प्रसाद वितरण किया जाएगाl
संवाददाता- प्रवीण दुबे
Comments
Post a Comment