पत्रकार के भाई की गम्भीर बिमारी होने के कारण मौत


 आजमगढ निजामाबाद के हुसेनाबाद निवासी रितेश साहू पुत्र अजय साहू के छोटे बेटे को तबियत ज्यादा खराब होने के कारण दिनाक 27/1कोशाम् सात बजे मौत हो गई जहा मौत कि खबर आते ही घर पर अन्तिम दर्शन करने बालो का ताता लगा रहा जो पत्रकार शुभम गुप्ता के साथी पत्रकार भाई भी इस कम उम्र के रितेश साहू की मौत पर गमगीन है और घर मे कोहराम मचा हुआ है क्यो कि सबसे छोटा सबसे होनहार बच्चे को देखने के लिए भीड़ लगी रही खर उस बच्चे का नाजुक उम्र लगभग बीस वर्ष में दुनिया में आया और सबको रूला कर दुनिया से बिदा लेकर चला गया जो आज शुक्रवार को भी पत्रकार शुभम गुप्ता के घर आने जाने वालो का भीड लगा रहा लोगों ने इस दुख के घड़ी में शोक व्यक्त कर परिवार को ढाढस और हिम्मत से काम लेने का हौसला बनाए रखे अपने छोटे और दुलारे पुत्र का याद कर कर पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ऐसे जो भी सुना वह पत्रकार के घर का पता पूछ कर पहुच रहे हैं

Comments