निरीक्षण के दौरान मा0 प्रेक्षक ने रजिस्टर चेक किया व वीडियोग्राफी का निरीक्षण किया।

 


सुप्रीम टीम समाचार संवाददाता आजमगढ़

आजमगढ़ 28 फरवरी-- विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया के मा0 प्रेक्षक दिलीप कापशे आईएएस द्वारा रात्रि 10ः00 बजे मखनाहा बार्ड पर तैनात एसएसटी टीम का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान एसएसटी-2 टीम पूरी सजगता से ड्यूटी करते हुए पायी गयी, जिसमें मौके पर एसएसटी-2 प्रभारी सुभाष चन्द्र पाण्डेय, अंकिता भट्ट महिला कान्सटेबल, दीपिका तिवारी महिला कान्सटेबल, आशीष यादव कान्सटेबल व फोटोग्राफर छोटेलाल राजभर उपस्थित रहे।

मा0 प्रेक्षक द्वारा 343-अतरौलिया विधान सभा के अन्तर्गत कुछ बूथों का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होने शौचालय, पानी, फर्नीचर व साइनेज की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये। 

मा0 प्रेक्षक द्वारा बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम के कक्ष संख्या 1ए में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 343-अतरौलिया के ईवीएम कमिशनिंग के कार्यां का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 प्रेक्षक ने सतत वीडियोग्राफी व मशीनों के रैण्डमली कुछ बूथों के ईवीएम, वीवी पैट मशीनों का मिलान भी किया। निरीक्षण के समय आरओ अतरौलिया, लाइजन आफिसर मुकेश झा व अन्य उपस्थित रहे।

Comments