Skip to main content
अतरौलिया। 10वीं की छात्रा के तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज ।
बता दें कि थाना क्षेत्र के रतुआ पार गांव निवासी 17वर्षीय छात्रा ने अतरौलिया थाने में तहरीर के माध्यम से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया। कक्षा 10 की छात्रा ने आरोप लगाया कि रतुआ पार् स्थित केएसबी सीएस बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। लगभग 10-15 दिनों से विद्यालय आते जाते समय रास्ते में दो लड़के भानु निषाद व बिट्टू निषाद थाना जहांगीरगंज निवासी हमेशा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते थे और छेड़खानी करते थे जिसकी शिकायत मैंने विद्यालय में तथा अपने पिता से की। शनिवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा लड़के को सरेराह पकड़ लिया गया तब जाकर लोगो का नाम पता ज्ञात हुआ। पीड़ित के पिता के अनुसार मेरी बेटी को स्कूल जाते वक्त दो लड़के छेड़खानी कर हमेशा परेशान करते थे जिसकी शिकायत रविवार मेरी बेटी ने तहरीर के माध्यम से थाने पर की। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
Comments
Post a Comment