अतरौलिया ।महिला शिक्षक संघ ने मेहंदी लगाकर मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक।





 बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष सीमा गौतम के नेतृत्व में बुधवार महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी लगाकर इस अभियान की शुरुआत की ।इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सीमा गौतम ,ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह, उपाध्यक्ष पूजा ,शालिनी ,पीयूष रत्ना, रिमझिम गुप्ता ,अनामिका कुशवाहा, महामंत्री सावित्री ,मंत्री शशि कला ,संगीता भारती ,ब्लॉक संगठन मंत्री गौरी भारद्वाज, किरन निषाद, निशा ,कोषाध्यक्ष कुसुम यादव, ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुनीता यादव ने सभी लोगों के बीच जाकर महिलाओं को मेहंदी लगाकर मतदान करने की लिए प्रेरित किया ।सभी पदाधिकारियों ने अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांव का भ्रमण भी किया और मेहंदी लगाकर सभी को मतदान का महत्व समझाया। सभी मतदाताओं को 7 मार्च 2022 के दिन मतदान करने और इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना कीया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शिक्षकों को प्रारूप पत्र 12 भी भरवाया गया ।शिक्षिकाओं को इसको भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ा ।








Comments