अतरौलिया। छुट्टा पशुओं ने मचाई तबाही ,खड़ी फसल को कर रहे बर्बाद, किसानों की उड़ी नींद ।



 बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों छुट्टा पशुओं का आतंक व्याप्त है। गेहूं समेत अन्य फसलों को छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं और किसान अपनी फसलों की बर्बादी का तमाशा देख रहे है। गेहूं की हरी-भरी फसलों को छुट्टा पशु पूरी तरह से रौंदते हुए खा रहे हैं तो वही दर्जनों गांव के किसान अपनी रात की नींद को पशुओं को भगाने में खपत कर रहे हैं। खेतों में दिन-रात किसान रखवाली कर रहे तो वही कुछ संपन्न किसान अपने खेतों में खंभों के सहारे कटीले तार लगा चुके हैं फिर भी छुट्टा पशु फसलों की बर्बादी कर रहे। जबकि क्षेत्र में पेडरा स्थित एक स्थाई गौशाला तथा कई अस्थाई गौशाला भी बनाई गई। परंतु विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे। किसानों का आरोप है कि दिन-रात खेतों की रखवाली की जाती है फिर भी छुट्टा पशु खेतों में फसल बर्बाद कर रहे ।छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजने के लिए किसानों ने कई बार प्रयास किया लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आते है। ऐसे में किसान अपनी आंखों के सामने अपने फसलों के बर्बादी का मंजर देख आंशु बहाने को विवश हो रहा है। किसानों का आरोप है विधानसभा चुनाव नजदीक है सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा जिसका असर चुनाव बाद दिखाई देगा।



Comments