अतरौलिया । पकड़ी गई 18 किलो पॉलिथीन लगा 5000 का जुर्माना।





 सप्ताहिक बंदी के दिन खुली दुकानों तथा पॉलिथीन का हो रही धड़कन ले से प्रयोग को लेकर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर ने नवीन कुमार,व अधिशासी अधिकारी अतरौलिया लव कुमार ने अतरौलिया बाजार के सब्जी मंडी में स्थित दुर्गा पान भंडार के यहां छापा मारकर 18 किलो पॉलिथीन बरामद किया किस पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया

 बता दें कि अतरौलिया नगर पंचायत में मंगलवार को सप्ताहिक बंदी निर्धारित है मगर सप्ताहिक बंदी का यहां तो ना ही पालन किया जा रहा है और ना ही पॉलीथिन के प्रयोग से मुक्ति ही मिल रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद तथा अधिशासी अधिकारी अतरौलिया लव कुमार ने संयुक्त रूप से अतरौलिया नगर पंचायत में कार्रवाई करते हुए दुर्गा पान भंडार के यहां छापा मारकर 18 किलो पॉलीथिन बरामद किया जिस पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया तथा मंगलवार को खुली प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस बार चेतावनी देकर के छोड़ा जा रहा है मगर अगले मंगलवार से दुकानें खुलेगी तो निश्चित रूप से अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी तथा जो दुकाने लगातार तीन बार सप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते हुए पाई गई उन दुकानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारावास की कार्रवाई की जाएगी ।

उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी के संयुक्त प्रयास को बाजार के अधिकतर व्यापारियों ने खुले मन से 

सराहना की वहीं दूसरी तरफ श्रमिकों ने उप जिलाधिकारी की कार्रवाई को काफी सराहनीय बताया दूसरी तरफ नियम कानून को दरकिनार करके सप्ताहिक बंदी के दिन खोलने वाले बड़े प्रतिष्ठान तथा प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का खुला प्रयोग करने वाले दुकान काफी दहशत फैला हुआ है

Comments