यूपी में योगीकाल 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

 

मुख्य बातें

Yogi Adityanath Shapath Live Updates: योेगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बीच उनके कैबिनेट मिनिस्टर्स शपथ ले रहे हैं. लखनऊ के शहीद पद स्थित अटल बिहारी वाज...

सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनकी कैबिनेट में 53 नाम...

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री समेत 53 चेहरों को स्थान मिला है. योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को बिठाया गया है. वहीं, इस सूची में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है.


इन बड़े नामों को नहीं मिला मौका...

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई बड़े नामों को शामिल नहीं किया गया. इनमें शामिल हैं राम नरेश अग्निहोत्री, मोहसिन रजा, रमा पति शास्त्री, अतुल गर्ग, आशुतोष टंडन, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, जय कुमार जैकी, अनिल शर्मा, सुरेश पासी, चौधरी उदय भान सिंह, रामशंकर सिंह पटेल, नीलिमा कटियार, महेश गुप्ता और जीएस धर्मेश.


Sr. No. नाम पद
1 योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री
2 केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री
3 ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री
4 सुरेश कुमार खन्ना कैबिनेट मंत्री
5 सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री
6 स्वतंत्रदेव सिंह कैबिनेट मंत्री
7 बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री
8 लक्ष्मी नारायण चौधरी कैबिनेट मंत्री
9 जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री
10 जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री
11 धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री
12 नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री
13 भूपेंद्र सिंह चौधरी कैबिनेट मंत्री
14 अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री
15 राकेश सचान कैबिनेट मंत्री
16 अरविंद कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री
17 योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री
18 आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री
19 संजय निषाद कैबिनेट मंत्री
20 नितिन अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
21 कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
22 रवींद्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
23 संदीप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
24 गुलाब देवी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
25 गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
26 धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
27 असीम अरुण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
28 जेपीएस राठौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
29 दयाशंकर सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
30 नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
31 दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
32 अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33 दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34 मयंकेश्वर सिंह राज्यमंत्री
35 दिनेश खटीक राज्यमंत्री
36 संजीव गोंड राज्यमंत्री
37 बलदेव सिंह ओलख राज्यमंत्री
38 अजीत पाल राज्यमंत्री
39 जसवंत सैनी राज्यमंत्री
40 रामकेश निषाद राज्यमंत्री
41 मनोहर लाल मन्नू कोरी राज्यमंत्री
42 संजय गंगवार राज्यमंत्री
43 बृजेश सिंह राज्यमंत्री
44 के पी मलिक राज्यमंत्री
45 सुरेश राही राज्यमंत्री
46 सोमेंद्र तोमर राज्यमंत्री
47 अनूप प्रधान 'वाल्मीकि' राज्यमंत्री
48 प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री
49 राकेश राठौर गुरु राज्यमंत्री
50 रजनी तिवारी राज्यमंत्री
51 सतीश शर्मा राज्यमंत्री
52 दानिश आजाद अंसारी राज्यमंत्री
53 विजय लक्ष्मी गौतम राज्यमंत्री



योगी सरकार 2.0 में इन चेहरों के न होने से चर्चा तेज...

सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का आगाज हो चुका है. कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री समेत 53 चेहरों को स्थान मिला है. योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को बिठाया गया है. वहीं, इस सूची में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है. मगर इनमें कई नाम ऐसे हैं जिनके नाम पर राजनीति के जानकार पहले से ही मुहर लगाए हुए थे. मगर उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया. बड़ी बात तो यह है कि ये नाम योगी सरकार के पहले कार्यकाल में थे.


डॉ. दिनेश शर्मा

आशुतोष टंडन

सतीश महाना

श्रीकांत शर्मा

सिद्धार्थनाथ सिंह

महेंद्र सिंह

रामनरेश अग्निहोत्री

जय प्रताप सिंह

नीलकंठ तिवारी

नीलिमा कटियार

अशोक कटरिया

श्रीराम चौहान

मोहसिन रजा

मनोहर लाल मुन्नू कोरी

सुरेश कुमार पासी

अनिल शर्मा

महेश चंद्र गुप्ता

डा. जीएस धर्मेश

लाखन सिंह राजपूत

चौधरी उदय भान सिंह

रमाशंकर सिंह पटेल

जय कुमार सिंह जैकी

अतुल गर्ग

अजित पटेल

योगी की कैबिनेट ने कुछ नाम ऐसे जो न एमएलए न एमएलसी जसवंत सैनी :

 उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं. 1989 में संघ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और फिर छात्र राजनीति में आए. 2009 में एकमात्र चुनाव लोकसभा का लड़ा, लेकिन नहीं जीत पाए.


दयाशंकर मिश्र 'दयालु': 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पूर्वांचल विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. इनका नाम भी लोगों को हैरान करने वाला रहा है.


दानिश आजाद अंसारी: 2022 के चुनाव से ठीक पहले इन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया. दानिश को मोहसिन रजा की जगह मंत्री बनाया गया है.


जेपीएस राठौर: अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष थे. जेपीएस राठौर ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक व एमटेक की पढ़ाई की है. वर्ष 1996 में वे बीएचयू के छात्र संघ अध्यक्ष बने. वे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नरेंद्र कश्यप: पश्चिमी यूपी के बड़े नेता माने जाते हैं. गाजियाबाद के पूर्व राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्षर नरेंद्र कश्यप को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.



अब राज्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं...

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री पद पर काबिज होने वाले अब शपथ ले रहे हैं. इनके नाम हैं, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान 'वाल्मीकि', प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम.



अब राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की ले रहे शपथ... 

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.


कैबिनेट मंत्री की शपथ ले रहे हैं...

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मंत्रणा के बाद कैबिनेट मंत्री पद पर जिन्हें स्थान दिया है. अब उनका शपथ हो रहा है. इसमें सबसे पहले सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने शपथ ग्रहण किया.







Comments