अतरौलिया ।योगी सरकार 2.0 शपथ समारोह के उपरांत क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में जलाए गए दीपक, जमकर की गई आतिशबाजी ।





 बता दें कि देर शाम योगी सरकार 2.0 मंत्रीमंडल के शपथ समारोह के उपरांत उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर,नवीन प्रशाद, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डॉ0 लव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रमुख ऐतिहासिक सम्मो माता मंदिर परिसर में दीप जलाया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व तथा मंत्रिमंडल में शामिल लोगों को बधाई दी। इसी क्रम में देर शाम निकाय के प्रमुख मंदिरों में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिला, जिसमें पूरब पोखरा स्थित मंदिर पर दीप जलाए गए तथा दुर्गा मंदिर, बरन चौक, हनुमानगढ़ी ,कैलेस्वर धाम समेत अन्य मंदिरों पर भी दीप जलाकर आतिशबाजी की गई। योगी सरकार 2.0के मंत्रिमंडल शपथ समारोह के उपरांत क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीप जलाकर खुशी का इजहार किया गया, जहां लोगों ने जमकर जयघोष के साथ आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाया। ऐसा पहली बार हुआ कि भाजपा सरकार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी जिसका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह रहा ,लोगों ने जगह-जगह आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इसी क्रम में देर रात तक प्रमुख मंदिरों में घंटा घड़ियाल बजते रहे तथा लोगों ने दीपक जलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 5 साल बेमिसाल की बधाई दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं संग नगर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Comments