आजमगढ़ 26 मार्च-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का निरीक्षण किया।






 आजमगढ़ 26 मार्च-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी लालगंज में लग रहा फायर फाइटिंग मानक के अनुरूप न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि संयुक्त टीम बनाकर 03 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने 100 सैय्या अस्पताल से आवास तक तत्काल सड़क मार्ग का निर्माण करने का निर्देश। 100 बेड हॉस्पिटल के मेन गेट पर अतिक्रमण होने के कारण सीएमओ को निर्देशित किए की एसडीएम को लिखित आवेदन कर इसे तत्काल हटाया जाए। उन्होने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों गेटों के समीप जितने मेडिकल स्टोर है, उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 


निरीक्षण के दौरान 100 सैय्या नवनिर्मित अस्पताल के अंदर जल सप्लाई की व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति किया। उन्होने कहा कि पेसेन्ट एक्जामिनेशन टेबल, आपरेटिव टेबल, ए0सी0 स्टीमेट के अर्तगत आया है कि नही, स्टीमेट मे है या नही तीन दिन स्पष्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होने अल्ट्रासाउंड कक्ष की जांच किया, उन्होने जानकारी प्राप्त किया कि क्या-क्या आया है एवं क्या-क्या आना है, यदि आया तो कहां है। 


ऑक्सीजन प्लांट के सम्बन्ध में सीएमओ ने बताया कि अभी फंक्शन में नहीं है। सीएमओ ने जिलाधिकारी को बताया कि यूपीपीसीएल कह रहा कि पहले पैसा दीजिए, फिर कार्य करेगे। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आज सायं को कार्यालय बुलाया।


इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ओपीडी पर्ची की जांच की, जिसमें 212 पर्चा कटा था। जिलाधिकारी ने पर्ची की साइज बड़ी करते हुए पर्ची के पीछे सरकार की योजनाओं को प्रिंट कराने के निर्देश दिये। 


इस दौरान मेहनगर निवासिनी नन्दिनी डिलीवरी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंची। जहां जिलाधिकारी ने टीकाकरण के बारे में जानकारी लिया, जिस पर उन्होने बताया कि टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने यह भी पूछा कि पुष्टाहार मिला है, तो उसने कहा कि आंगनबाड़ी द्वारा कुछ नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने मेहनगर सीडीपीओ व क्षेत्र की सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 


अस्पताल के अंदर पानी का बहाव न होने पर पानी के ऊपर मक्खियां बैठती देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जच्चा बच्चा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जच्चा बच्चा केन्द्र से निकलने वाले कचरे के लिए धन की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एक कक्ष की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर पहुंचकर तकिया, चद्दर गंदगी के साथ, आपरेशन थिएटर में रखे पुराने हाइड्रोलिक ऑपरेशन टेबल व आपरेशन लैम्प को बदलवाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनेस्थिसिया के डा0 सहित सभी डॉक्टरों को कैंपस में 24 घंटा रहने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि जो कार्य अधूरा पाया गया है, उन सभी कार्यां को 06 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 09 अप्रैल को मै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचकर फिर से निरीक्षण करूंगा।


इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर लालगंज पहुंचकर लेखपाल संघ भवन, तहसील परिसर भवन सहित पुराने जर्जर भवन का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी एक्सीयन को निर्देशित किया कि पुराने भवन को गिराने की कार्रवाई पूर्ण कराई जाए, जिससे कि पुराने भवन सहित तहसीलदार आवास के जर्जर भवन को गिराया जा सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिवक्ता संघ पहुंचकर दीवार व तहसील बार के अध्यक्षों से समस्या की जानकारी लिया, जिस पर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग किए। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में सुंदरीकरण के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार लालगंज पंकज शाही6 को वाटिका लगाने का सुझाव दिए। 


इस अवसर पर सीएमओ इंद्रनरायण तिवारी, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अधीक्षक डा0 एसके सिंह, एसडीओ विद्युत नवरत्न राम, कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडेय, पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अनुपम जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments