Skip to main content
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत 7 जख्मी, एनएच 233 बाईपास के पास घर में घुसी कार




जिले के कप्तानगंज थाने के बालवरगंज बाजार के समीप कप्तानगंज बाजार से पहले NH 233 बाईपास के समीप अयोध्या की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार सड़क किनारे चंद्रजीत यादव पुत्र सूबेदार यादव के घर में घुस गई, घर के बाहर पशुशाला था जिसमें भैंस बंधी थी और वहां लोग खड़े हुए थे। घटना में बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पांचो घायल है वहीं मोटरसाइकिल पर तीन सवारी थी, जिसमें दो की मृत्यु हो गई, रामअवध और रामफेर साइकिल से थे, जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई, कुल मिलाकर 4 लोगों की मृत्यु की जानकारी कप्तानगंज थानाध्यक्ष द्वारा दी गयी, जिसमें मृतक संतराम सैनी उम्र 55 वर्ष भगतपुर अतरौलिया निवासी, शिवा पुत्र प्रदीप सैनी उम्र 8 वर्ष निवासी जलालपुर अंबेडकर नगर, रामफेर पुत्र शंकर,रामअवध पुत्र कविलास निवासी लहरपार, जबकि कार सवार व एक बाइक सवार समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया एक भैंस की भी मौत हो गई और अन्य भैंस के पैर टूट गए, आपको बता दे चारों तरफ चीख पुकार मची थी। आसपास के लोग मौके पहुंचकर लोगों की मदद करने के लिए जुटे थे, सूचना के बाद पुलिस पहुंची घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
Comments
Post a Comment