Skip to main content
अतरौलिया।हौसला बुलंद चोरो ने दिन में ही मोटरसाइकिल किया चोरी,पुलिस ने दर्ज किया एफ आई आर,जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
अतरौलिया।हौसला बुलंद चोरो ने दिन में ही मोटरसाइकिल किया चोरी,पुलिस ने दर्ज किया एफ आई आर,जांच में जुटी स्थानीय पुलिस। बता दे कि नगर पंचायत स्थित एक किराये के मकान के बरामदे में खड़ी हीरो सुपर सपेलेंडर मोटर साइकिल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।बता दे कि बद्री प्रशाद शुक्ला पुत्र स्व0 संकर सहाय शुक्ला पकड़िया गांव, हरिहरपुर हरिहरपुर काय स्थान फ़ैज़ाबाद निवासी जो कि अतरौलिया आशीष निषाद के घर मे रहकर वोडाफोन टावर का काम देखता था । 23/3/2022 बुधवार को लगभग 10 बजे के करीब घर के बाहर चबूतरे पर अपनी मोटरसाइकिल हीरो सुपर सपेलेंडर UP42 AA0522 को खड़ी करके घर के अंदर चला गया।जब घर से बाहर निकला तो देखा गाड़ी वहाँ नही है जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी।जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चला।पीड़ित की तहरीर पर अतरौलिया थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुटी है।
Comments
Post a Comment