Skip to main content
शौचालय निर्माण में विलंब, खुले में स्नान कर रहे पुलिस कर्मी
अतरौलिया (आजमगढ़ ) स्थानीय थाना परिसर में निमार्णाधीन शौचालय के निर्माण में हो रहे विलंब के कारण दिन रात ड्यूटी में मुस्तैद रहने वाले जांबाज पुलिस कर्मियों को खुले में स्नान करना पड़ रहा है। थाना परिसर में शौचालय का निर्माण काफी दिनों से अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार के मनमानीपूर्ण रवैये के चलते अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह से ही थाना परिसर में फरियादियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। वहीं बगल ही स्थित पुलिसकर्मी खुले में स्नान करते हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मी खुद परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वहीं पुराने शौचालय में भारी अनियमितता है जहां शौचालय का दरवाजा टूटा है तो वहीं निमार्णाधीन शौचालय का निर्माण है अभी तक अधर में लटका हुआ है। अब देखना यह है कि निमार्णाधीन शौचालय कब तक होता है।
Comments
Post a Comment