अतरौलिया ।नीलगाय से हुए सड़क दुर्धटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत।




 बता दे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी रामनाथ शर्मा पुत्र तिलकधारी शर्मा की 3 दिन पहले बढ़या बाजार के समीप जो मोटरसाइकिल से अपने एक निजी कार्य से जाते समय नीलगाय के टक्कर हो गई जिससे रामनाथ बुरी तरह घायल हो गए जिससे उनके सर में काफी गंभीर चोट लगी ।23 तारीख को ही उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले आए जहां डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां हालत में सुधार ना होने पर उन्हें बीएचयू बनारस के लिए रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान 25 तारीख को रात में उनकी मौत हो गई। मृतक के पास दो लड़के तथा एक लडकि है।मृतक नाई का काम करता था जिससे परिवार चलाता था। मृतक की पत्नी इसरावती का रो रो कर बुरा हाल है वही पूरे परिवार में मौत से कोहराम मचा है ।










 

Comments