अतरौलिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में चलाया विद्युत चेकिंग अभियान।







 बता दें कि मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 100 दिन के कार्यों में सम्मिलित विद्युत चेकिंग अभियान के क्रम में क्षेत्र के बसहिया गांव में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक घरों पर लगे मीटर तथा विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। इस मौके पर रामपाल यादव अधिशासी अभियंता फूलपुर ने बताया कि इस समय विद्युत चेकिंग अभियान बहुत जोरों पर चल रहा है। हम लोगों को निर्देश मिला है कि गर्मी के महीने में जो ओवर लोडिंग हो रही है उसका मूल कारण है कि लोग या तो बाईपास करके या चोरी से ज्यादा कनेक्शन चला रहे हैं इसे कम करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में बुधवार को बसहिया गांव में विद्युत चेकिंग की गई और यह सिलसिला और आगे भी चलता रहेगा, लेकिन जो चेकिंग बसहिया गांव में की गई है उसमें जो आउटक्रम आया है लगभग 90 कनेक्शन चेक किए गए जिसमें 23 कनेक्शन वैध पाए गए। कुछ कमियां बकाया या और चोरी से संबंधित थी इस प्रकार की जो अनियमितताएं थी उसी आधार पर 65 कनेक्शन विच्छेदन किए गए ।चोरी के 27 स्पष्ट प्रकरण है जिस पर थाने में एफ आई आर दर्ज किया जाएगा, वही 10 लोगों का लोड कम था उनका भार वृद्धि किया जाएगा। इसी के साथ एक और अभियान चल रहा है कि जहां बिना मीटर के कनेक्शन चल रहे हैं वहां मीटर लगाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 घरों पर मीटर लगाए गए और अभी मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। यह मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता में है कि 100 दिन में सभी विभाग सुधार करें उसी क्रम में 100 डेज के वर्किंग में यह भी सम्मिलित है। इस मौके पर संजय यादव अधिशासी अभियंता, बृजेश कुमार राव उपखंड अभियंता, अवधेश कुमार पाल अवर अभियंता, विनय मौर्य अवर अभियंता ,रंजीत राम यम यस एलाइड, सुपरवाइजर बिलियंस एजेंसी, राकेश सिंह यादव ,राजेश वर्मा टी जी 2,सुरेश कुमार मौर्य ,टी जी2, वेद प्रकाश सिंह विलीयंस हेड कांस्टेबल, मनोज सिंह विलियन्स जे ई एवं समस्त जीएमटी लाइनमैन व संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।








Comments