Skip to main content
अतरौलिया। स्विफ्ट कार सवार ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल।
अतरौलिया। स्विफ्ट कार सवार ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल। बता दें कि थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के समीप अतरौलिया से अंबेडकर नगर की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार को उसी दिशा से जा रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार रीमा यादव पत्नी अरविंद यादव 32 वर्ष निवासी मठ गोविंद थाना कप्तानगंज जो दोपहर अपने पिता के साथ बाइक पर सवार हो कर राष्ट्रीय राजमार्ग से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही थी कि सिकंदरपुर के समीप पीछे से आ रही स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा उसे नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा, वही कार सवार घटनास्थल पर ही गाड़ी खड़ी कर दिया जो कोयलसा ब्लॉक का सीक्रेटरी बताया जा रहा है। मौके पर उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पहुंच कर घटना की जानकारी जुटा रहे हैं तथा सूचना पर डायल 112 नंबर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
Comments
Post a Comment