अतरौलिया। प्रधान संघ की बैठक का हुआ आयोजन, महंगाई तथा समस्याओं पर हुई चर्चा।




 

 बता दे कि विकासखंड परिसर ने बुधवार को प्रधान संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव उपस्थित रहे। प्रधान संघ की बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ  के अध्यक्ष किरण प्रकाश वर्मा ने की।इस दौरान बढ़ती महंगाई पर विकास कार्यों में आ रहे व्यवधान पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर यादव ने बताया कि प्रधान संघ के अध्यक्ष द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि ब्लॉक परिसर में विभिन्न योजनाओं को लेकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रधान लोगों की बातों को अनसुनी की जाती है उसी संदर्भ में तथा ब्लॉक का मुखिया होने के नाते मैंने प्रधान लोगों की समस्याओं को सुना, चाहे वह टीए स्तर की समस्या हो या ए डी ओ अस्तर की। उन सभी समस्याओं को प्रधान संघ के अध्यक्ष इकट्ठा कर मुझे उपलब्ध कराएं तथा मैं स्वयं उस समस्या का निस्तारण करूंगा। जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा अगर इसी तरह जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ तो यहां के निर्वाचित विधायक से लेकर मेरे द्वारा उसको हल करने की कोशिश की जाएगी। अगर सुधार नहीं हुआ तो प्रधानों की बात को लखनऊ निदेशक तक ले जाएंगे। प्रधान संघ के सचिव बलराम यादव ने कहा कि आज ईट ,बालू ,सीमेंट, सरिया, मजदूरी सभी महंगा हो गया है लेकिन सरकारी हिसाब में अभी भी महंगाई नहीं दर्शाई जाती, जिसकी वजह से गांव के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रदेश सरकार को इस बात को अवगत कराने के उद्देश्य प्रधान संघ की बैठक की गई है जिसमें सभी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष किरण प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष रामजी मौर्य, सचिव बलराम यादव, राम नारायण यादव, सुनील कुमार, नीरज यादव, नर सिंह समेत अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।







Comments