Skip to main content
अतरौलिया। शिक्षकों को यू डायस का मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण ।



बता दे कि शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्कूली शिक्षकों के लिए एक दिवसीय यू डायस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर यादव द्वारा इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षक के रूप में बीएसए कार्यालय द्वारा नामित संजय (यम आई सी) द्वारा डीसीएफ (डाटा कंप्यूटर फॉर्मेट) को किस प्रकार भरना है प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिवत समझाया गया। शिक्षकों को यू डायस से संबंधित जानकारी देने के बाद डायस फॉर्म भरवाए तथा प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से जिले में ब्लॉक स्तर तक के स्कूलों को सीधे जोड़ने वाले एक मात्र माध्यम यू-डायस प्रपत्र भरने में स्कूल कोड नहीं है तो केंद्र सरकार की नजर में वह स्कूल ही नहीं है। अब तक इसमें ऑफलाइन बुकलेट स्कूलों में भेजकर डाटा भरवाया जाता था। 19 सालों तक इसमें लापरवाही बरती जाने के कारण इस साल से यू-डायस डाटा फीडिंग को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सीधे अपना डाटा यू-डायस प्लस की वेबसाइड में बताया गया कि इसपर अपलोड करना है। इससे स्कूल का सटीक डाटा अपलोड हो सके और हर स्कूल उसको स्वयं अपडेट कर सकें। इस मौके पर एआरपी राजकुमार द्वारा सभी शिक्षक संकुल को डीसीएफ की बारीकियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर अतरौलिया ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुल ए आर पी और कंप्यूटर ऑपरेटर पूनम यादव मौजूद रही।
Comments
Post a Comment