Skip to main content
अतरौलिया ।क्षेत्र के अतरौलिया क्षेत्र के सिकंदरपुर के समीप भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए






बता दें कि अतरौलिया थाना के सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के पास बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में हुआ भीषण हादसा परिवहन विभाग की अंबेडकर नगर डिपो की बस लखनऊ से आजमगढ़ के लिए आ रही थी कि बीच रास्ते में मिट्टी की धुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राली गलत साइड से अचानक रोड पर बस के सामने आ गया जिसे देख बस चालक अपना नियंत्रण खो दिया ट्रैक्टर ट्राली में बस भीड़ गई जिसमें ट्राली पूरी तरह से टूट गई बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी यह दृश्य देख आसपास के लोग घायलों को उपचार के लिए 100सैया अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां यात्रियों से बातचीत के दौरान पता चला कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी 100 सैया में लगभग एक दर्जन से अधिक घायल मरीजों को भर्ती कराया गया शेष यात्री प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं जिसमें घायलों में बस चालक पवन पुत्र विश्वनाथ 40 वर्ष निवासी खदेरू पट्टी थाना अतरौलिया शिवांश पुत्र राम कुमार मिश्रा उम्र 4 वर्ष निवासी सबहा पट्टी थाना रौनापार निशा मिश्रा पत्नी राम कुमार मिश्रा सबहा पट्टी थाना रौनापार सुनील पुत्र राम सुभग उम्र 32 वर्ष निवासी सबहा पट्टी थाना रौनापार अवधेश कश्यप पुत्र रामू राम उम्र 60 वर्ष थाना चिरैयाकोट विपीन कुमार पुत्र लालसा राम उम्र 21वर्ष निवासी महाराजपुर कंधरापुर सहित अनेक लोग घायल है सीएससी प्रभारी डॉक्टर के के झा द्वारा अपनी टीम डॉ मुकेश गुप्ता के देखरेख में घायलों का तत्काल प्रभाव से इलाज किया जा रहा है डॉ मुकेश ने बताया कि घायलों में शिवांश और सुनील की हालत गंभीर देख डॉक्टर द्वारा शिवांश और सुनील को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment