आजमगढ़ 16 जून-- 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा आज विधान सभा सगड़ी एवं गोपालपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी।


आजमगढ़ 16 जून-- 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा आज विधान सभा सगड़ी एवं गोपालपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराना हमारा मूल उद्देश्य है। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है। चुनाव के दौरान किसी भी अराजक तत्वों को व्यवधान उत्पन्न नही करने दिया जायेगा।

Comments