उप निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने विधान सभा क्षेत्र
आजमगढ़ 16 जून-- 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने विधान सभा क्षेत्र सगड़ी के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला हसनपट्टी जीयनपुर के बूथ संख्या 327 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर बने रैम्प, ट्वायलेट, बिजली एवं पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजीव रतन सिंह, ईओ नगर पंचायत जीयनपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment