ब्राइट कोचिंग सेंटर में पढ़कर किया जिला में नाम रोशन


 आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में सेंटरवा बाजार नाम सुमित S/O तिलक प्रसाद ग्राम बारिखास पोस्ट बरीखास का छात्र है, जो की ब्राइट कोचिंग सेंटर में वज़ीर मलपुर कोचिंग में पढ़ करके नीरज यादव के यहाँ से अपने जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 सीट में से 52 बी सीट पाकर के अपने ब्लॉक मिर्जापुर मे पहले नंबर पे आकर आपने कोचिंग, ब्लॉक और तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ का नाम रोशन किया, जिसने अपना पूरा योगदान नीरज सर वज़ीर मलपुर को दिया, हम बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इनके अध्यापक नीरज सर को भी धन्यवाद देते है की बच्चों को ऐसे ही मार्ग दर्शन करायें 🙏🙏🙏 नीरज सर मो0 7525858582

Comments