अतरौलिया। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने रुपए संग उड़ाए लाखों का सामान। लगभग तीन लाख की चोरी का मामला।
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
बता दें कि थाना क्षेत्र नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर 11 मुस्लिम बस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने अहमद अली उर्फ मंदी पुत्र दीन मोहम्मद के घर में घर का दरवाजा खुला देख घर मे घुसकर लगभग 60 हज़ार कैश सहित 3 लाख की चोरी की।परिजनों के अनुसार चोरो ने लगभग ₹60 हज़ार कैश, एक हार जिसकी कीमत ₹70 हज़ार, एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत ₹10हज़ार, एक मांग टीका जिसकी कीमत ₹15हज़ार,एक बड़ा कान का झाला जिसकी कीमत ₹45हज़ार, एक छोटा झाला जिसकी कीमत ₹5 हज़ार सहित तीन अंगूठी व अन्य सामान, सहित लगभग ₹3 लाख रुपये की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी से तंग परिजन छत पर सो रहे थे और चोरी की भनक तक परिजनों को नहीं लगी। इस संदर्भ में परिवार की रोशन जहां ने बताया कि बीती रात को हम लोग खाना सोने चले गए। लाइट ना आने की वजह से कुछ लोग छत पर सोए वही कुछ लोग नीचे कमरे में सो गए। सुबह लगभग 5:30 बजे जब मेरी बेटी उठकर कमरे में गई तो देखी दोनों बक्से खुले हुए हैं सारा सामान बिखरा पड़ा है तब हम लोगों को पता चला कि हमारे घर में चोरी हुई जिसकी सूचना 6:30 बजे हमने 112 नंबर पर दी। तुरंत पुलिस आई और छानबीन जुट गई। मुझे अपने बेटे और बेटी की शादी करनी है जिसके लिए हम अभी से तैयारी कर रहे थे ।एक एक समान खरीद के रख रहे थे, इस चोरी को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर एसआई यशवंत सिंह पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं जहां पर अगल-बगल के सीसी कैमरा फुटेज जांच कर चोरों की पहचान की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment