अतरौलिया ।अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने लिया एक्शन, तत्काल अतिक्रमण खाली करने का दिया निर्देश।



 बता दे कि नगर पंचायत में इन दिनों अतिक्रमणकारियो की वजह से सड़कों पर बराबर जाम लगता है तथा प्रमुख नाले पर अतिक्रमण होने की वजह से नाले की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती जिसे संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ,अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा द्वारा अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सड़क पटरियों से अतिक्रमण को खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर प्रशासन द्वारा इसके पूर्व में भी कई बार लोगों को अतिक्रमण खाली करने के लिए नोटिस जारी की जा चुकी है तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को इसकी सूचना भी दे दी गई परंतु अभी तक नगर पंचायत में अतिक्रमण को खाली नहीं कराया जा सका, जिससे यह लगता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर का अतिक्रमणकारियो को डर नहीं है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि मुख्य नाले की सफाई बहुत ही जरूरी है। गंदगी बढ़ती जा रही है बरसात में और अधिक गंदगी होगी। नाला विगत 10 वर्षों से साफ नहीं किया गया जिसपर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है जिसकी वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती। जब तक अतिक्रमण खाली नहीं कराया जाएगा तब तक नाले की सफाई नहीं हो सकती ।उप जिलाधिकारी द्वारा लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है यहाँ आदेश का कोई पालन नहीं होता ।पूर्व में भी कई बार आदेश दिया जा चुका है जिसका अभी तक पालन नहीं हुआ।

Comments