अतरौलिया । 7 वर्ष पहले नानी के घर आयी लड़की से हुआ था प्यार,तंग होकर गांव वालों ने करा दी मंदिर में शादी।





  बता दें कि थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासिनी काजल पुत्र स्वर्गीय अजय जो 7 वर्ष पूर्व अपने नानी के घर सहाबुद्दीनपुर ,जहाँगीर गंज,अंबेडकर नगर गई थी, इसी दौरान इसी गांव के अभिषेक पुत्र रविंद्र नाथ को दिल दे बैठी और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा ।पहले मोबाइल से छिप छिप कर बातें हुआ करती थी लेकिन इसी दौरान दोनों ने एक साथ जीने और मरने की कसमें खा ली। अभिषेक काजल से छुप छुप कर मिलने लगा, यहां तक की उसके गांव भवानीपुर भी आने जाने लगा। इसी दौरान बीती शाम अभिषेक जब काजल से मिलने उसके गांव भवानीपुर पहुंचा तो पड़ोस और घर के लोगों ने उसे पकड़ लिया और डायल 112 नंबर पुलिस को सूचित कर दिया ।सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया। काफी मान मनौअल के बाद भी लड़का लड़की अपनी जिद पर अड़े रहे और पुलिस ने दोनों लोगों के बीच समझौता करा दिया। इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग नगर पंचायत स्थित सम्मो माता मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारी की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी ।वही दोनों पक्ष के लोग भी अपनी रजामंदी जाहिर की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़का अभिषेक बीए का छात्र है वही लड़की काजल इंटर की छात्रा बताई जा रही जो अतरौलिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती है। दोनों पक्षों के लोग एक ही जाति के हैं मंदिर में हुई इस शादी से दोनों पक्षों में कोई आपत्ति नहीं है।

Comments