अतरौलिया बैंक के आसपास क्षेत्र व परिसर की सुरक्षा को लेकर नवागत थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने सोमवार को अभियान चलाकर प्रमुख बैंकों में जांच की।




अतरौलिया बैंक के आसपास क्षेत्र व परिसर की सुरक्षा को लेकर नवागत थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने सोमवार को अभियान चलाकर प्रमुख बैंकों में जांच की। इस दौरान पुलिस ने बैंकों के आसपास घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की, वहीं बैंकों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड व उनके शस्त्र, एटीएम के गार्ड के बारे में जानकारी भी ली। प्रबंधकों को उसके यहां मिली कमियों की जानकारी भी दी गई। साथ ही उन्हें दूर कराने के निर्देश भी दिये। थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी व अन्य स्टाफ द्वारा बैंकों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। इसमें नगर पंचायत का यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। इस दौरान प्रबंधक को उनकी शाखा में मिली कमियों के बारे में बताते हुए सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने, ग्राहकों के साथ एटीएम बैंक के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी रोकने को जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गये। इसके अलावा बैंक के अलार्म, सीसी टीवी कैमरे चेक किये गये। बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवानों को हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी गई, साथ ही साथ बैंक के बाहर खड़ी बिना लॉक की गाड़ियां, रेसर गाड़ियां आदि वाहनों को चेक किया गया।

Comments