Skip to main content
कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत के बरही में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन ,हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर किया प्रसाद ग्रहण।
अतरौलिया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत के बरही में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन ,हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर किया प्रसाद ग्रहण। बता दें कि क्षेत्र के तेजापुर भीखमपुर स्थित शिव बाबा (झारखंडी बाबा) के स्थान पर आज बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद बरही का आयोजन किया गया। इस दौरान एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य भंडारे का आयोजन महंत अवधू दास के नेतृत्व में किया गया जिसमें लोग पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद बरही का आयोजन किया गया। इस भंडारे में कमेटी तथा क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आए हुए लोगों को प्रसाद वितरण किया। झारखंडी बाबा स्थान पर प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण बरही का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच कर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं ।इस मौके पर हनुमान यादव, जगन्नाथ प्रजापति, प्रदीप यादव ,नगेंद्र यादव, अमन लाल, श्रीराम यादव, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment