सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ साफ सफाई (स्वच्छता) कार्यक्रम का आयोजन


 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नगर पंचायत अतरौलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार की सुबह साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश सिंह रामू के नेतृत्व में किया गया। साफ सफाई (स्वच्छता) कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम नगर पंचायत अतरौलिया में बरन चौक पर स्थित शंकर जी की मूर्ति एवं मंदिर धुलाई की गई। तत्पश्चात वरन चौक पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। इसके पश्चात बाजार में ही स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर की साफ सफाई की गई। इसके पश्चात दुर्गा चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर एवं दुर्गा चौक की धुलाई एवं सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में पश्चिम पोखरा एवं हनुमानगढ़ी की साफ सफाई एवं धुलाई की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संतराम निषाद, विवेक कुमार जायसवाल, दिनेश मद्धेशिया, राम जतन मोदनवाल, डॉ धर्मेंद्र निषाद राजू, जयप्रकाश जायसवाल, रमेश सिंह रामू, रामरतन मोदनवाल, हरिनाथ निषाद, रिंकू मोदनवाल, श्री राम, श्रीराम निषाद, सुभाष निषाद, रामआसरे सोनकर, श्याम बिहारी चौबे आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । आइए सुनाते हैं कि जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने क्या कुछ कहा।



Comments