शिव शंकर मौर्य के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।




बता दें कि अतरौलिया स्थानीय बीआरसी कार्यालय पर अटेवा के संयोजक व ब्लॉक अध्यक्ष रहे शिव शंकर मौर्य की तीसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष रहे शिव शंकर मौर्य के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि सुभाष यादव अटेवा ने कहा कि अपने तमाम साथियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष रहे शिव शंकर मौर्य के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । हम लोग अपने सारे साथियों के एमपीएस को समाप्त करवाने की कोशिश करेंगे यही सबसे बड़ी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल ,प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव, जिला संगठन मंत्री ओकार सिंह, घनश्याम यादव ,अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ,राजकुमार, विजय यादव ,जितेंद्र सोनी ,अजय सिंह ,अजय पांडे, हरेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

Comments