जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता का विश्वास लोक प्रशासन एवं संवैधानिक संस्थाओं पर बना रहे, इसलिए निष्ठा, सच्चाई एवं ईमानदारी से कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में जनहित एवं नियमों का अनुपालन पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बलपूर्वक चलाना संभव नहीं होता है, बल्कि न्यायोचित मांग के आगे झुकना भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांधीजी की मांगे न्यायोचित थी, इसलिए अंग्रेजी शासन को झुकना पड़ा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्रों में इस कार्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि लोक व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने में शासन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पर से जनता का विश्वास टूटने से ही अनेक समस्याओं का जन्म होता है, इसलिए कानून का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक जीवन में भी नियम एवं कानून का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस महान राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपना योगदान सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश, विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा आने वाले कुछ वर्षों में पहली अथवा दूसरी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रथम लोकतंत्र सेनानी श्री रामाधीन सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तुलना भगवान से करते उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी हाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आजमगढ़ द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित एवं जनकल्याण कार्यकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए पुस्तकों के स्टाल पर जाकर पुस्तकों का अवलोकन किया गया।
इसी के साथ ही समस्त कार्यालयों में कार्यालध्यक्षों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर न्यायिक तथा कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment