रोड जाम कर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही अवैध वसूली का किया विरोध ,ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप




बरदह थाना  अंतर्गत ग्राम सभा राजेपुर जैतीपुर की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया के विरोध मे रोड जाम करके प्रदर्शन किया है तथा ग्राम सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन करके प्रधान रामचेत चौरसिया  पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है इसमें बताया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास / शौचालय/ सोख्ता गड्ढा के लिए प्रत्येक आवेदक से दो ₹2000 अवैध रूप से ले लिए हैं जिनकी संख्या लगभग 300 के करीब है तथा जिन लाभार्थियों को आवास मिल चुका है उनसे पंद्रह ₹15000 अवैध रूप से वसूल कर लिए 

राजेपुर जैतीपुर ग्राम सभा के निवासी राजेश राय द्वारा आरोप लगाया गया है ग्राम प्रधान ने लाभार्थी सूची से नाम काटने की धमकी देकर हम से ₹15000 वसूल किए हैं हमारे पास ग्राम प्रधान को दिए  ₹15000 की पूरी डिटेल है जिसे  ग्राम प्रधान ने अपने पुत्र राम लखन के खाते में जमा करवाया है इसी तरह सभी लाभार्थियों से अवैध रूप से वसूली की गई है   राजेश राय द्वारा तथा अवैध वसूली से पीड़ित ग्रामीणो द्वारा जिला अधिकारी आजमगढ़ को लिखित  शिकायत दी है तथा मीडिया के माध्यम से  सख्त कार्रवाई की मांग की गई हैं तथा चेतावनी दी है कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा प्रदर्शन किया जाएगा

Comments