चुनार मिर्जापुर।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्वांगीण विकास समिती डोहरी के सदस्यों ने क्षेत्र के डोहरी गांव स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथी पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम आसरे सिंह ने पटेल जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का युवाओं से आह्वान किया।कहा कि वह सच्चे सिपाही एवं राष्ट्र भक्त थे।
कार्यक्रम के अंत में गुजरात पुल हादसे में जान गंवाने वालों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रमेश सिंह ने एवं संचालन सुधांशु सिंह ने किया।
ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ शैलेंद्र सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव जयप्रकाश सिंह एवं संतोष पटेल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोहरी गांव स्थित पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।पटेल जयंती के अवसर यूपी में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया और सरकार से शराबबंदी की मांग किया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक शरद कृष्ण सिंह, शिवमन्दिर सिंह, पीयूष सिंह, राकेश सिंह, आशीष सिंह,विजयी सिंह, ललित सिंह,बब्बन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment